इन गलतियों को न दोहराएँ

इन गलतियों को न दोहराएँ कहते हैं कि दुनिया में ऐसा कोई इंसान नहीं है जिससे कभी कोई गलती नहीं हुई हो। ऐसे में गलती करना अपराध नहीं है लेकिन अपनी गलतियों से सबक न लेते हुए लगातार वही गलतियां दोहराते रहने से आप असफल होते जाते हैं। आइए, जानते हैं वो कौन-सी गलतियां हैं जिन्हें दोहरानी नहीं चाहिए। सफल लोग कभी भी इन गलतियों को नहीं दोहराते- प्राथमिकताएं निर्धारित न करना हम में से बहुत से लोग जीवन में अपने लक्ष्य को लेकर क्लियर नहीं होते। साथ ही हमारी प्राथमिकताएं भी ऐसी होती हैं, जिनसे हमारे लक्ष्य का कुछ लेना-देना नहीं होता। ऐसे में बहुत जरुरी है कि दुविधा में न पड़े और अपनी प्राथमिकताओं को चुनें। टाइम मैनेज न करना हम में से बहुत से लोग टाइम को लेकर अक्सर शिकायत करते रहते हैं कि ऐसे में सफलता को हासिल करने के लिए बहुत जरुरी है कि टाइम को मैनेज किया जाए।बहुत से लोग रणनीति के बाद भी टाइम मैनेज नहीं करते, जिससे उनके लक्ष्य पूरा नहीं हो पाता। छोटी सफलताओं ...