Posts

Showing posts from December, 2021

कामयाब बनने से रोकती हैं ये आदतें

Image
                   कामयाब बनने से रोकती हैं ये आदतें  जिंदगी में कामयाबी पाने के लिए कड़ी मेहनत के साथ-साथ स्मार्टली स्‍मार्टली काम करना भी जरूरी है. स्‍मार्ट तरीके से काम करने का मतलब है कि आप उन आदतों की पहचान करें जो आपकी राह का रोड़ा बन रही हैं. इन आदतों के चलते हम गलतियां कर बैठते हैं और मौका हाथ से निकल जाता है. इसलिए सही वक्‍त पर इनसे पीछा छुड़ाने की जरूरत है. आइए आपको बताते हैं ऐसी ही 4 आदतों के बारे में जो आपको कामयाब बनने से रोकती हैं- 1. वक्‍त के साथ न बदलना कामयाबी पाने के लिए जरूरी है कि आप वक्‍त के मुताबिक खुद को बदलते रहें. ऐसा न हो कि आप वक्‍त से पीछे रह जाएं. बदलाव से अर्थ है कि जैसे-जैसे चीजें बदलें आप नई चीजें सीखें और उन्‍हें अपने काम और जीवन में अपनाएं. नए स्किल सीखें. पुराने मैथड पर ही अड़े रहकर लकीर के फकीर न बने रहें. 2.कोई लक्ष्‍य न होना आप कामयाबी की ओर बढ़ रहे हैं या नहीं, इसका आकलन करने के लिए एक लक्ष्‍य तय करना बेहद जरूरी है. इससे फ्यूचर प्‍लान करने में मदद मिलती है. जब कोई लक्ष्‍य होता है तो आप उसे पूरा...