मेरी पहली विदेश यात्रा मलेशिया ( पेनांग )

मेरी पहली विदेश यात्रा मलेशिया जब मैं घर से चला था तभी से बहुत ही उत्साहित था।मगर साथ मे परेशान भी था। कि मेरी पहली विदेश यात्रा कैसी रहेगी ,लोग कैसे होंगे ,खाना कैसा होगा वगेरा -वगेरा । जब मैं अपने एक अध्यापक श्री सत्यबीर जी के घर गया वहाँ से मैं ओर मेरे गुरुजी का छोटा लड़का विजय , हम दोनों ही एक साथ दिल्ली के इंटरनेशनल एयर पोर्ट गए थे । ओर बेहद खुसी कि बात तो ये थी कि हम दोनों को एयर पोर्ट तक छोडने के लिए मेरे गुरु जी ओर उनका बड़ा लड़का अजय दोनों ही आए । ओर हमने वहाँ गुरु जी व अजय के साथ फोटो खींचे। मैंने यहाँ अपने गुरु जी के साथ वाला वाला ही फोटो दिखाया हैं । हम सभी बहुत ही खुश थे , ओर सबसे ज्यादा मैं खुश था क्योंकि मैं पहली बार विदेश कि यात्रा कर रहा था । मेरी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था , हम एयरपोर्ट पर 21 अप्रैल 2019 को 7:50 pm पर पहुंचे , मगर हमारी Air Asia की Flight 11:30 pm की थी । एयरपोर्ट पर भीड़ ...