"मेरी दूसरी विदेश यात्रा थाईलैंड ( बैंकॉक )"

" मेरी दूसरी विदेश यात्रा थाईलैंड ( बैंकॉक )" मेरी दूसरी विदेश यात्रा थाईलैंड "बैंकॉक " इससे पहले भी मैं अप्रैल 2019 मे मलेशिया की यात्रा कर चुका हूँ मलेशिया मेरी पहली विदेश यात्रा थी । जो पेनांग शहर मे मैंने 7 दिन बिताए । पेनग शहर की खूबसूरती के बारे मे मैं अपनी पहली विदेश यात्रा मे विस्तार से बता चुका हूँ । बैंकॉक जाने से पहले मैं बहुत ही उत्साहित था। क्योंकि एक वर्ष मे ये मेरी दूसरी विदेश यात्रा थी । 8 नवम्बर 2019 को मैं अकेला ही दिल्ली के इंटेरनेशनल एयरपोर्ट पर 09:50 pm पर पहुंचा , वहाँ मेरे कुछ दोस्त मिल गए । वो भी बैंकॉक जा रहे थे । मैंने उनसे मिलकर एयरपोर्ट पर कुछ फोटो खींचे । वहाँ का एक फोटो मैं यहाँ दिखा रहा हूँ । दिल्ली एयरपोर्ट मेरी Flight Nook Scoot 9 नवम्बर 2019 को 01:00 am की थी । एयरपोर्ट पर काफी ज्यादा भीड़ थी इस लिए मैं Flight के समय से 4 घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुँच गया था । ओर बोर्डिंग पास के लिए लंब...