Posts

Showing posts from June, 2021

मेरे प्रिय गुरु जी स्वर्गीय डा. राकेश गुप्ता

Image
                                मेरे प्रिय गुरु जी  स्वर्गीय  डा. राकेश गुप्ता शिक्षा पाने के लिए मैं किसी का मोहताज़ नहीं होता  आप नहीं होते इस जहां मे तो मुझे इस शिक्षा का एहसास नहीं होता ।              ईश्वर से मांगता हूँ दुआ हर तरफ आप ही को पाऊँ  मैं आप को देख  हर मंजिल  मे सफल हो जाऊँ  ये मुमकिन नहीं होगा कि मैं आपको भूल जाऊँ    कितनी भी मुश्किले आ जाए चाहे मेरे सामने  दुआ है आप से मेरी , सूरत हो आपकी सिर्फ मेरे सामने मुश्किले आसान बन जाएगी  आंखे जब मेरी आपकी सूरत देख पाएगी  स्वर्ग मानता हूँ आपके चरणों मे मैं अपना  पल -पल शिक्षा मिले आपसे यही मेरा सपना  ईश्वर से मांगता हूँ दुआ सर झुकाये  हर कोई आप जैसे गुरु को पाये  मंजिल चाहे कितनी भी कठिन हो जाए  सफल हो जाएगी वो कठिन मंजिल  मेरे सर पर अगर आपका हाथ आ जाए    मैं इम्तिहान मैदान मे जब भी उतर जाऊँ  ...