**** सीखना ****
**** सीखना ****
नेटवर्क मार्किटिंग मे सफलता प्राप्त करने के लिए सीखना बहुत ही जरूरी हैं । सीखने का तात्पर्य केवल किसी विशेष कार्य मे महारत हासिल करने से नहीं हैं । यहाँ पर सीखने का तात्पर्य हर क्षेत्र मे अपने कार्य , व्यवहार ओर नजरिये के बारे मे स्पष्ट व उचित निर्णय क्षमता का होना हैं । इसीलिए कभी न खतम होने वाली सीखने की प्रक्रिया हैं । एक परिवार मे हर तरह से समान परिस्थितियों मे पले - बढ़े दो व्यक्तियों मे से एक सफल हो जाता हैं ओर एक नहीं हो पाता हैं। कोई भी मनुष्य ऐसा नहीं हो सकता जो सब कुछ सीख चुका हो उसी तरह सीखने का तरीका केवल विशेष तरह की ट्रेनिंग लेना ही नहीं हैं । हमारे सामने घट रही हर पल की घटना से भी कुछ सीखा जा सकता हैं । सीखने मे सिखाने वाले की बजाय सीखने वाले की भूमिका ज्यादा महत्वपूर्ण हैं सीखने वाला गलत चीज से भी अच्छाई सीख सकता हैं ओर अच्छी चीज से भी बुराई ग्रहण कर सकता हैं ।
विशेष :-
सीखने मे जितना अधिक आप इंतजार करोगे कार्य उतना ही मुश्किल होता जाएगा ।
Athlete Chand Singh Rohilla
नेटवर्क मार्किटिंग मे सफलता प्राप्त करने के लिए सीखना बहुत ही जरूरी हैं । सीखने का तात्पर्य केवल किसी विशेष कार्य मे महारत हासिल करने से नहीं हैं । यहाँ पर सीखने का तात्पर्य हर क्षेत्र मे अपने कार्य , व्यवहार ओर नजरिये के बारे मे स्पष्ट व उचित निर्णय क्षमता का होना हैं । इसीलिए कभी न खतम होने वाली सीखने की प्रक्रिया हैं । एक परिवार मे हर तरह से समान परिस्थितियों मे पले - बढ़े दो व्यक्तियों मे से एक सफल हो जाता हैं ओर एक नहीं हो पाता हैं। कोई भी मनुष्य ऐसा नहीं हो सकता जो सब कुछ सीख चुका हो उसी तरह सीखने का तरीका केवल विशेष तरह की ट्रेनिंग लेना ही नहीं हैं । हमारे सामने घट रही हर पल की घटना से भी कुछ सीखा जा सकता हैं । सीखने मे सिखाने वाले की बजाय सीखने वाले की भूमिका ज्यादा महत्वपूर्ण हैं सीखने वाला गलत चीज से भी अच्छाई सीख सकता हैं ओर अच्छी चीज से भी बुराई ग्रहण कर सकता हैं ।
विशेष :-
सीखने मे जितना अधिक आप इंतजार करोगे कार्य उतना ही मुश्किल होता जाएगा ।
Athlete Chand Singh Rohilla
Great bhai well explained
ReplyDelete