सफलता का रास्ता
सफलता का रास्ता
समय और परिस्थिति के हिसाब से जितनी जल्दी हो सके खुद को ढालने की कोशिश करें। आज में रहकर 30 साल पीछे की बात करना बेवकूफी है। ऐसा करने से बचें। कई बार लक्ष्य बहुत कठिन होता है और हमारी योग्यताएं छोटी होती हैं। ऐसे में एक ही लक्ष्य पर लकीर के फकीर ना बनें। अपनी योग्यताओं और क्षमताओं को समझें और उसके हिसाब से लक्ष्य तय करें।
-करियर, प्रोफेशन और निजी जिंदगी से जुड़ी हर व्यक्ति की कुछ इच्छाएं होती हैं। ज्यादातर लोग अपने सपनों को पूरा करने की प्लानिंग भी करते हैं। यह सच है कि सपनों को पूरा करना आसान नहीं होता है सिर्फ अच्छी प्लानिंग से लक्ष्य नहीं पाया जा सकता है। इसके लिए उतनी ही मेहनत भी करनी पड़ती है। लक्ष्य प्राप्ति के रास्ते में इस बात का ध्यान रखें कि मेहनत, प्लानिंग, स्मार्टनेस और सही दिशा में हो।
किसी भी हालात में खुद को कमजोर न समझें। हर परिस्थिति में आत्मविश्वास बनाएं रखें। इस बात पर विचार करें कि एक व्यक्ति एक काम कर सकता है तो दूसरा क्यों नहीं कर सकता? प्लानिंग करें और अपने आदर्श बनाएं। आलोचनाओं से सबक लें, उनसे निराश होकर न बैठें।
-किसी की जिंदगी में सबकुछ एक सा नहीं रहता। कुछ चीजें अच्छी होती हैं तो कुछ खराब लेकिन ध्यान रखें आगे बढ़ना है तो पहला सक्सेस मंत्र है अच्छी बातों को याद रखें और उनसे प्रोत्साहन लेते रहें। जिन बातों को याद कर तकलीफ, हो उन्हें छोड़ना ही उचित रहता है। गलतियां हुईं हैं तो उनसे सीखो और आगे बढ़ जाओ।
Athlete Chand Singh Rohilla
Comments
Post a Comment