तैयारी
तैयारी
जरूर यह सवाल नए अथवा पुराने नेटवरकरों के मन मे उठता होगा , ऐसा क्या हैं जो नेटवर्क मार्केटिंग मे सीखना हैं ओर करना हैं । ऐसी क्या तैयारी हैं जो एक सफल नेटवरकर करता हैं । सचाई यह है कि और दुसरे किसी भी काम की तरह नेटवर्क मार्केटिंग भी समय और धेर्य मांगती है | बिना इसके आप इसमें सफलता हांसिल नहीं कर सकते, बहुत से लोग इसमें आते है और वो काम नहीं कर पाते फिर जहाँ है वही से इस बिज़नस को छोड़ कर चले जाते है । इस पर नजर डालते हैं तो सामने आता हैं बहुत छोटी - छोटी बांते हैं जो हमे अपनी आदतों मे शामिल करने की जरूरत हैं ।
विशेष :- एक सफल नेटवरकर की मुख्य आदतें इस प्रकार होती हैं ।
1. वह हमेशा सकारात्मक बांते करता व सुनता हैं ।
2. वह अपनी ज़िम्मेदारी का पूर्णतया पालन करता हैं ।
3. किए गए वायदो मे पूरा करने मे कभी नहीं चुकता ।
4. अच्छी तथा बुरी दोनों परिस्थितियों मे सामान रूप से उत्साहित रहता हैं ।
5. वह व्यवहार मे विनम्र ओर ईमानदार होता हैं ।
6. वह हमेश सीखने के लिए तैयार रहता हैं ।
7. वह भविष्य के प्रति आशावादी होता हैं ।
8. सहयोग करने मे हमेशा आगे रहता हैं ।
9. वह आपने सीनियर के साथ हमेशा एक पालतू कुत्ते की रहता हैं ।
10. वह मीटिंग मे पूरे समय उपस्थित रहता हैं ।
11. वह लगातार कोशिशों मे जुटा रहता हैं ।
12. वह अपने अनुभवो ओर गलतियों से सीखकर आगे बढ़ता रहता हैं
Athlete Chand Singh Rohilla
जरूर यह सवाल नए अथवा पुराने नेटवरकरों के मन मे उठता होगा , ऐसा क्या हैं जो नेटवर्क मार्केटिंग मे सीखना हैं ओर करना हैं । ऐसी क्या तैयारी हैं जो एक सफल नेटवरकर करता हैं । सचाई यह है कि और दुसरे किसी भी काम की तरह नेटवर्क मार्केटिंग भी समय और धेर्य मांगती है | बिना इसके आप इसमें सफलता हांसिल नहीं कर सकते, बहुत से लोग इसमें आते है और वो काम नहीं कर पाते फिर जहाँ है वही से इस बिज़नस को छोड़ कर चले जाते है । इस पर नजर डालते हैं तो सामने आता हैं बहुत छोटी - छोटी बांते हैं जो हमे अपनी आदतों मे शामिल करने की जरूरत हैं ।
विशेष :- एक सफल नेटवरकर की मुख्य आदतें इस प्रकार होती हैं ।
1. वह हमेशा सकारात्मक बांते करता व सुनता हैं ।
2. वह अपनी ज़िम्मेदारी का पूर्णतया पालन करता हैं ।
3. किए गए वायदो मे पूरा करने मे कभी नहीं चुकता ।
4. अच्छी तथा बुरी दोनों परिस्थितियों मे सामान रूप से उत्साहित रहता हैं ।
5. वह व्यवहार मे विनम्र ओर ईमानदार होता हैं ।
6. वह हमेश सीखने के लिए तैयार रहता हैं ।
7. वह भविष्य के प्रति आशावादी होता हैं ।
8. सहयोग करने मे हमेशा आगे रहता हैं ।
9. वह आपने सीनियर के साथ हमेशा एक पालतू कुत्ते की रहता हैं ।
10. वह मीटिंग मे पूरे समय उपस्थित रहता हैं ।
11. वह लगातार कोशिशों मे जुटा रहता हैं ।
12. वह अपने अनुभवो ओर गलतियों से सीखकर आगे बढ़ता रहता हैं
Comments
Post a Comment