आत्मविश्वास
आत्मविश्वास
अविश्वास इंसान को कुछ भी करने से रोकता रहता हैं । अच्छे से अच्छा अवसर भी इंसान छोड़ देता हैं । वो इस लिए कि उसे खुद पर ये विश्वास नहीं है , कि वो अपने जीवन मे कुछ नया कर पाएगा या ऐसा नया कुछ कर सकता हैं । विश्वास हमेशा संघर्ष से आता हैं । इस लिए सभी ज्ञानवर्धक पुस्तकें संघर्स करने पर ज़ोर देती हैं । व आत्मविश्वास से भर देती हैं । अपने कर्म से छोटी उपलब्धि भी आपको आत्मविश्वास से भर देगी , वही आत्मविश्वास आपको निर्न्तर कर्म करने को प्रेरित करता रहेगा ।
विशेष :-
Comments
Post a Comment