डर से जीत
डर से जीत
डर, लगभग हम सबके जीवन में किसी न किसी बात को लेकर बना रहता है। कोई किसी बात से डरा है तो कोई किसी और बात से। और इस डर की वजह से हम अपना जीवन भी खुल कर जी नहीं पाते हैं। तो फिर आइए जानें कि क्यों लगता है हमें डर और कैसे बचें इससे –
डर जीवन के सबसे अप्रिय अनुभवों में से एक है। आपको जिस चीज का डर लगता है, वास्तव में वह उतनी डरावनी नहीं होती, जितना कि खुद डर। कोई आए और आपका दिल दुखाए, उससे पहले ही आप खुद ही अपने आपको इतना दुख पहुंचा लेते हैं कि उसके करने के लिए ज्यादा कुछ बचता ही नहीं।
डर की सबसे बड़ी वजह है कि आपने अपने शरीर और मन के साथ जरूरत से ज्यादा अपनी पहचान बना ली है।
शरीर और मन के साथ कुछ भी गलत नहीं है, वे शानदार चीजें हैं, लेकिन आपने उनका एक बार इस्तेमाल किया और आप उसी में अटककर रह गए। सब कुछ इतनी बुरी तरह से उलझ गया है कि आपको यह भी पता नहीं है कि आप कौन हैं और आपका शरीर कौन हैं। आप कौन हैं और आपका मन कौन है।
डर जीवन से पैदा नहीं होता है, बल्कि यह आपके भ्रमित मन की उपज है। आप गैरमौजूद चीज को लेकर इसलिए परेशान होते हैं, क्योंकि आप हकीकत में रहने की बजाय उस ख्याली दुनिया में रहते हैं, जो लगातार अतीत के सहारे भविष्य में झांक रही है।
गलतियाँ सबसे होती है और यह कोई बड़ी मुश्किल की बात नहीं| ज्यादातर सफल लोगों के अनुसार गलतियाँ और असफलताएँ हमारे जीवन में अतिआवश्यक है और इसका महत्त्व सफलताओं से भी अधिक है |
हम गलती करके ही सीखते है और कोई दूसरा बेहतरीन तरीका नहीं है | महान लोगों के अनुसार आप जितनी ज्यादा गलतियाँ करते है उतनी ही ज्यादा आपके सफल होने की संभावनाएं बढ़ जाती है |
दुनिया में सिर्फ एक ही चीज गलत है और वह दूसरे लोगो की तरह जीना
ज्यादातर लोगों की जिंदगी केवल इसलिए अच्छी नहीं क्योंकि वे अपने दिन का ज्यादातर समय ऐसे कार्य करने में बिताते है जिनमे उनका मन नहीं लगता और ऐसा करने से वे अपना आत्मविश्वास खो देते है और उनकी जिंदगी जिन्दा लाश के समान बन जाती है|
एक रास्ता जिससे लाखों लोगों की जिंदगी बदल जाती है वह यह है कि वे लोग प्रेरणादायक पुस्तकें पढनी शुरू कर देते है| जब आप प्रेरक साहित्य, ब्लॉग और सकारात्मक प्रोग्राम्स देखते है तो आपकी जिंदगी में एक बड़ा बदलाव आने लगता है ऐसा लगता है जैसे चमत्कार हो रहा है | ऐसी पुस्तकें हमें बताती है कि “जीवन क्या है और इसको जीने का क्या तरीका है”| ऐसी पुस्तकें हमें बताती है कि कैसे वाकई में चमत्कार होते है और कैसे सृष्टि हमारे सपने को पूरा करने में हमारी मदद करती है|
दरअसल प्रेरणादायक ज्ञान हमें अपने भीतर छुपी शक्तियों को पहचानने में मदद करता है | प्रेरणादायक पुस्तकें कोई नई बात नहीं बताती बल्कि ये तो हमारे भीतर छिपे ज्ञान से हमारा परिचय करवाती है ।
विशेष :-
जिंदगी की सबसे अच्छी शरुआत यह हो सकती है कि धीरे धीरे ही सही लेकिन अपने दिल की बात सुनने की कोशिश शुरू करनी चाहिए और वह कार्य करने चाहिए जिससे हमें सच्ची ख़ुशी मिलती है न कि वे कार्य जो दुनिया हमें करते हुए देखना चाहती है | अपनी डिग्री, डर, पैसा और प्रतिष्ठा की झूठी खुशियों से अपने सपनों के पंख मत काटो।
Athlete Chand Singh Rohilla
Comments
Post a Comment