सफल होने का जुनून

                                             सफल होने का जुनून 


 
दोस्तों इस दुनिया में आईडिया तो बहुत है मगर उस आईडिया पर काम करने के लिए जरूरी है जुनून और पागलपन की. ऐसे ही बहुत सारे सक्सेसफुल लोग हैं जिन्होंने अपने आइडिया पर जुनून और पागलपन के साथ काम किया और आज सक्सेसफुल है. जिन्हें हर कोई जानता है ऐसे व्यक्ति इतिहास पढ़ते नहीं इतिहास रचते हैं। 

एक और छोटी सी कहानी बताऊंगा जिन्होंने ऐसे ही आज से 25 साल पहले सबसे बड़ा सपना देखा था. उस समय वे एक कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट थे. जिनकी इतनी अच्छी नौकरी थी लेकिन उन्होंने अपने नौकरी इसलिए छोड़ दी क्योंकि उन्हें इंटरनेट पर अपनी किताबें बेचनी थी.

उन्होंने अपनी सारी जमा पूंजी और अपने पिता से उधार पैसा लेकर अपने घर में एक छोटी सी गैराज में ही काम की शुरुआत कर दी. यह काम करते देख कर उनके आसपास के लोग, दोस्त, रिश्तेदार उन पर हंसने लगे और पागल कहने लगे. इसलिए कि इतनी अच्छी नौकरी छोड़कर बेकार के काम कर रहा है.

उन्हें यह मालूम था कि आने वाला 2 से 3 साल भी कुछ खास प्रॉफिट नहीं होगा. उनको यह भी पता था की 70 % चांस है कि कंपनी दिवालिया हो जाएगी. लेकिन इतनी सारी कठिनाइयों के बाद भी वह अपनी हिम्मत नहीं हारे. उन्हें अपने आप पर पूरा विश्वास था और अपने आइडिया पर भी .

अगर सपने हैं तो उन सपनों पर इतनी शिद्दत के साथ काम करो कि आज जो लोग हंस रहे हैं तुम्हारे सपनों पर, वह एक  दिन आपसे मिलने के लिए सपने देखे "

आज इनकी कंपनी को सारी दुनिया अमेजॉन के नाम से जानती है.

आईये हम इस दुनिया को कुछ एसी मिसाल दे कि सारी दुनिया याद रखें,

Elon Musk Motivational Story

एक और कहानी है छोटे बच्चे की जो अंधेरे से डरता था वह बच्चा बड़ा होकर अपने  आईडिया और जुनून को लेकर इतना निडर हो जाएगा कि सारी दुनिया आज उसे Risk Tekar के नाम से जानती है. हां मैं बात कर रहा हूं एलॉन मस्क की. यह बंदा इतना ज़िद्दी है कि एक बार जो ठान ले फिर अपने आप की भी नहीं सुनता है. वह उसे पूरा करके ही छोड़ता है.

जब Elon Musk ने अपनी कंपनी 1100 करोड़ में बेची तो वह चाहते तो पूरी जिंदगी ऐसो आराम से गुजार सकते थे लेकिन उन्होंने एक ऐसा सपना देखा कि मंगल ग्रह पर एक इंसानी बस्तियां बनाएंगे. लेकिन लोगों ने उनको पागल ही कहा, लेकीन अपनी ज़िद्द का वह पक्के थे. मिसाइल खरीदने रसिया चले गए लेकिन वहां भी उनकी बात नहीं बनी. वह ठान लिए कि अपना रॉकेट खुद बनाएंगे. उन्होंने टीम इकट्ठे की.

शुरुआत में उनकी तीन मिसाइल फेल हो गई . फिर उन्होंने बची हुई जमापूंजी से और अपना घर गिरवी रख कर, फिर एक बार अपना सब कुछ दांव पर लगाकर काम किया इस बार कामयाब हो गए. और दुनिया की पहली रियूजबल राकेट बनाने वाली कंपनी बन गई.

उसके बाद नासा ने फंडिंग दी और आज बहुत सारी कंपनियों के मालिक है. दोस्तों कामयाबी की आईडिया सबके पास है लेकिन उस आईडीया को अपनी रियल लाइफ में बदलने के लिए पागलपन लाखों में से किसी एक के पास होता है, लाखों में से किसी एक के पास ही भीड़ से अलग चलने का हौसला होता है, इस दुनिया को देखने के लिए अलग नजर रखता है. क्या है ? आपके पास कोई आईडिया या कोई ऐसा बड़ा सपना जिसके लिए आप पागलपन की हदें भी पार कर दें ,यदि हां तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

देखो दोस्त, जिंदगी के इस दौर में बहुत अधिक मुश्किलें आयेंगी उन मुश्किलों को हरा कर जो खुद को प्रूफ करता है वही व्यक्ति आगे चलकर अपने सारे सपने को हकीकत में बदलता है. यदि आपका कोई सपना है जिसे आप अपनी जिन्दगी में सच करना चाहते हैं और उसके दुनिया के सामने एक Example सेट करना चाहते हैं. तो कहने दीजिये दुनिया को जो कह रही है बस आप अपनी ईमानदारी और पूरी लगन से अपने काम को करते रहिये. यकीन मनो दोस्त एक न एक दिन दुनियां आपको सलाम करेगी. अंत में कामयाबी के लिए 3 नियम याद रखें, 

 1. खुद से वादा, 

 2. मेहनत से ज्यादा,

 3. और मजबूत इरादा 

  


Athlete  Chand Singh Rohilla 

  मैं जानता था मगर मैं फ़ेल हो जाता हूँ तो ,मुझे अफसोस नहीं           होगा, लेकिन एक चीज हैं जिसका मुझे अफसोस हो सकता हैं ,          वो है प्रयास ना करना । 





Comments

Popular posts from this blog

मेरी पहली विदेश यात्रा मलेशिया ( पेनांग )

ध्यान (क्रिया)

"मेरी दूसरी विदेश यात्रा थाईलैंड ( बैंकॉक )"