लक्ष्य

लक्ष्य लक्ष्य हमारी ज़िंदगी में बहुत ही जरुरी है, बिना लक्ष्य के बिना नियोजन के हम कुछ भी हासिल नहीं कर सकते यदि हमें पता ही न ही की हमें क्या करना है ? कैसे करना है ? कब तक पूरा करना है ? तो आप ही बताये की Success कैसे होगे ? सीधी बात है हमारा Goal ही हमें पता नहीं तो हम उसे पूरा कैसे करेंगे ? आप ने देखा होगा की बड़ी बड़ी Company अपना हर साल का लक्ष्य बनती है यहाँ तक की हर एक Employee को वो अपना-अपना Target देती है,ये उन्हें किसी भी हालत में पूरा करना ही होता है, यही बड़ी-बड़ी Company के Success का राज है अभी न पूछो मंजिल कहा है , अभी तो हमने चलना शुरू किया है। न हारे है ना हारेंगे कभी ,किसी भी परिस्थिति मे ये खुद से हमने वा...